गडकरी का बड़ा बयान, बोले- अब राजनीति का मकसद सिर्फ सत्ता, मन करता है राजनीति छोड़ दूं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Suspensecrime
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हालिया एक कार्यक्रम में कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति छोड़ दूं। गांधीजी के वक्त राजनीति देश, समाज, विकास के लिए थी, अब यह सिर्फ सत्ता के लिए होती है। हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए? लोग मेरे लिए बड़े-बड़े गुलदस्ते लाते हैं, मेरे पोस्टर लगाते हैं, मुझे इससे नफरत है।
