गहलोत का पायलट पर तंज, कहा- बिना रगड़ाई के युवाओं को सबकुछ मिला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कांग्रेस में जारी खींचतान पर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि- जिन्हें बिना रगड़ाई पद मिल गए, वो देश में फितूर कर रहे हैं। जब कांग्रेस के अच्छे दिन आएंगे तो इनके भी अच्छे दिन आएंगे। कोई रोक नहीं सकता। अवसर मिलेंगे। जल्दबाजी जितनी करेंगे, उतनी ठोकर खाते रहेंगे। पायलट का नाम लिए बगैर गहलोत ने उन पर निशाना साधा है।