x

यूक्रेन को 2,700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा जर्मनी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Zee News

रूस द्वारा आक्रामक हमले के बीच यूक्रेन को जर्मनी का साथ मिला है। दरअसल, जर्मनी यूक्रेन को 2700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा। रूस ने यूक्रेन के Chernihiv तेल डिपो पर मिसाइल से हमला बोला। दूसरी तरफ आईपीसी ने रूस के खिलाफ कड़ा फैसला लिया है। इसके तहत शीतकालीन पैरालिंपिक से रूसी और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हुई।