सऊदी में फंसे 3 हजार भारतीय श्रमिकों की वतन वापसी कराएगी मोदी सरकार
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
सऊदी में काम करने वाले भारतीय श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल सरकार ने सऊदी में काम करने वाले 3 हजार श्रमिकों की वतन वापसी के लिए टिकट मुहैया कराने का निर्णय लिया है.साथ ही जो लोग सऊदी में रहकर ही काम करने चाहते हैं उनके आवासीय परमिट को रिन्यू किया जाएगा.इस बात की जानकारी विदेश मंत्री के एक पत्र का जिक्र करते हुए हरसिमरत कौर बादल ने दी. उन्होने कहा कि हमारा मिशन है रियाद में रह रहे श्रमिकों को इलाज और दवाई मुहैया कराई जाएं.वहीं पंजाब के 10 हजार लोग सऊदी में फंसे हैं.
