हामिद करजई के भाई को तालिबान ने एयरपोर्ट से पकड़ा, दुबई जाने से रोके गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tribune
पूर्व अफगानिस्तानी राष्ट्रपति हामिद करजई के भाई महमूद करजई काबुल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए। तालिबान की खुफिया सेवा ने उन्हें काबुल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। वह दुबई नहीं जा सके। महमूद करजई दक्षिणी कंधार प्रांत के आधुनिक वाणिज्यिक शहर ऐनो मीना में एक प्रमुख शेयरधारक हैं। अशरफ गनी ने उन पर ऐनो मीना शहर के निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था।
