FIA ने दोहा जाने वाली फ्लाइट से शरीफ के बेटे को उतारा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Samaa TV
बीते मंगलवार को PML-N चीफ शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज अपने छोटे भाई सलमान से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे. लेकिन आव्रजन काउंटर पर पाकिस्तानी संघीय जांच एजेंसी ने उन्हें दोहा जाने वाले विमान से उतार दिया.साथ ही उतारने की वजह उनका नाम ब्लैकलिस्ट में होना बताया. क्योंकि पाक की भ्रष्टाचार रोधी संस्था NAB आय से अधिक संपत्ति और सरकारी कोष के गलत इस्तेमाल के संबंध में हमजा की जांच कर रही है. ऐसे में हमजा को देश से बाहर जाने की अनुमित नहीं है.
