गल्फ कंट्री कतर में गैरकानूनी है समलैंगिकता, फिर भी सबके सामने आया ये शख्स; कहा- मैं हूं 'GAY'
Shortpedia
Content Team
Image Credit: zee news
गल्फ कंट्री कतर में समान सेक्स संबंधों को गैरकानूनी घोषित किया गया है और कई वर्षों तक जेल की सजा दी जाती है. इसके बावजूद पेशे से डॉक्टर नास मोहम्मद ने सबके सामने आकर ये बताने का फैसला किया कि वह समलैंगिक हैं. हालांकि, अब वह सैन फ्रांसिस्को में रहता हैं और एक डॉक्टर के रूप में काम करते हैं. वह अमेरिका में शरण मांग रहा है, क्योंकि उनका कहना है कि वह खाड़ी में लौटने में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.