रूसी मिसाइलों के बांध से टकराने से ज़ेलेंस्की के गृहनगर में घर डूबे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
रूस ने यूक्रेन के Kryvyi Rih शहर में एक बांध पर मिसाइल अटैक किया। बांध टूटने के चलते शहर भर में पानी भरा। यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के गृहनगर में घर डूबे। हालांकि, किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे लोगों से घरों को खाली करने को कहा गया है। गौरतलब है कि यह शहर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्मस्थान है।
