सत्ता संभालते ही इमरान ने बंद की पाक राष्ट्रपति की फर्स्ट क्लास यात्राएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कैबिनेट की दूसरी मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। जिसके तहत राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, सीनेट चेयरमैन और नेशनल असेंबली के स्पीकर की फर्स्ट क्लास हवाई यात्राओं पर रोक लगा दी गई है। इस मीटिंग में रविवार की छुट्टी होने और शनिवार की दूसरी छुट्टी रद्द करने की मांग भी की गई। इमरान ने सत्ता में आते ही पाक में सुधारवादी कदम उठाए हैं। जबकि सरकारी दफ्तरों का समय अब 8 AM-4 PM की बजाए 9 AM-5 PM हो गया है।
