'द केरल स्टोरी' के जवाब में विजयन सरकार लाई 'द रियल केरल स्टोरी'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
'द केरल स्टोरी' के जवाब में 'द रियल केरल स्टोरी' नाम से विज्ञापन साझा करके सीएम पिनाराई विजयन ने ट्वीट किया कि, "केरल सामाजिक समरसता और प्रगतिशील मूल्यों की कहानी बुनता है। सामाजिक न्याय को अपनाते हुए, हम समावेशी विकास चलाते हैं जो सभी को सशक्त बनाता है। केरल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर, हम रियल केरल स्टोरी का जश्न मनाते हैं, जहां सपने फलते-फूलते हैं और मानवता फलती-फूलती है।"
