कतर में 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कतर में 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा के मामले में भारत ने कतर के अधिकारियों के समक्ष अपील दायर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "कतर की एक कोर्ट ने 8 भारतीय नागरिक जो अल-दाहरा कंपनी के कर्मचारी थे उनके खिलाफ 26 अक्टूबर को फैसला सुनाया था। फैसला गोपनीय है... इसे केवल कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। हम अब आगे कानूनी कदम उठा रहे हैं।"