आज से होगी भारत-फ्रांस रक्षा वार्ता, राफेल समेत कई अहम मुद्दों पर लिए जाएंगे फैसले
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The shilong times
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने फ्रांसिसी समकक्ष सबैस्टीन लेकॉर्नु के साथ भारत-फ्रांस सालाना रक्षा वार्ता की सह- अध्यक्षता करेंगे। यह अहम वार्ता 26 नवंबर से 28 नवंबर के दौरान दिल्ली में होगी। इस दौरान राफेल के भविष्य के सौदे, सामरिक साझेदारी और द्वीपक्षीय संबंधों समेत कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे। लेकॉर्ने अपनी पहली भारत यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिलेंगे।
