47 ऐप के बाद भारत सरकार ने लगाया Xiaomi के ब्राउज़र पर बैन, डिवाइस पर पड़ सकता है असर
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
भारत सरकार द्वारा जुलाई में 47 चीनी ऐप बैन करने के बाद अब मोदी सरकार ने Xiaomi के ब्राउज़र ‘Action Mi Browser Pro Video Download, Free Fast & Secure’ पर भी रोक लगा दी है। वहीं ब्राउजर के बैन होने के बाद इसका असर मोबाइल पर भी पड़ेगा। हालांकि कंपनी ने इस दावे को खारिज किया है। दूसरी ओर चीनी ऐप QQ इंटरनेशनल को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।
