भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने कहा- आप पर गर्व है
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और 2023 फिडे विश्व कप उपविजेता आर प्रज्ञानंद ने आज 7 एलकेएम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "...आप जुनून और दृढ़ता के प्रतीक हैं. आपका उदाहरण दिखाता है कि कैसे भारत के युवा किसी भी क्षेत्र को जीत सकते हैं. आप पर गर्व है!" चेस वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले आर प्रज्ञानंद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.