भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं कनाडा की नई रक्षा मंत्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the star
कनाडा के पीएम ट्रूडो ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और भारतीय मूल की अनीता आनंद को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया। अनीता की मां सरोज पंजाब से और पिता एस.वी. आनंद तमिलनाडु से थे। अनीता टोरंटो से विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर रह चुकी हैं। अनीता लंबे समय तक रक्षा मंत्री रहे भारतीय मूल के हरजीत सज्जन की जगह लेंगी। हरजीत सज्जन अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री बनाए गए।