गुरुद्वारे के बाहर भारतीय सिख की गोली मारकर हत्या, फरवरी में दूसरा ऐसा मामला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के अलबामा राज्य में गुरुद्वारे के बाहर एक भारतीय सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पहचान राज सिंह (गोल्डी) के रूप में हुई है। वारदात को 24 फरवरी को सेल्मा शहर में गुरुद्वारे के बाहर अंजाम दिया गया। गोल्डी के परिवार को 25 फरवरी को सूचना दी गई। गोल्डी के परिजनों ने मीडिया को बताया कि हत्या के 5 दिन बाद भी उनका पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया है और न देरी की वजह बताई है।