x

भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के राष्ट्रपति, शपथ ली

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

सिंगापुर में भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शनमुगरत्नम ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह देश के नौवें राष्ट्रपति हैं। थरमन का कार्यकाल 6 साल का होगा। उन्होंने हलीमा याकूब की जगह ली, जिनका कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म हो गया। याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति थीं। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए 1 सितंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 66 वर्षीय थरमन को बहुमत मिला था।