राजस्थान के मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती पर फेंकी गई स्याही
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का आरोपी लगाने वाली 23 वर्षीय युवती के चेहरे पर दिल्ली में तरल पदार्थ फेंका गया है। दक्षिण पश्चिम जिले की DCP इशा पांडे ने कहा कि शनिवार रात को PCR कॉल आई थी कि बदमाश एक लड़की के चेहरे पर कुछ फेंककर फरार हो गए हैं। इस हमले के बाद पीड़िता को तुरंत AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया था।