आईएनएस वागीर सबमरीन नौसेना में शामिल, प्रोजेक्ट 75 के तहत कलवरी श्रेणी की पांचवीं सबमरीन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Rediff
आज कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वागीर नौसेना में शामिल हुई। पनडुब्बी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया। पनडुब्बी नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में कमीशन की गई। पनडुब्बी भारतीय सेना की क्षमता बढ़ाएगी। यह खुफिया, निगरानी और टोही पर काम करती है। आईएनएस वागीर दुनिया के बेहतरीन सेंसर, टारपीडो और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस है। प्रोजेक्ट 75 में कलवरी श्रेणी की यह पांचवीं सबमरीन है।
