ईरान की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री तरानेह अलीदोस्ती 18 दिनों के बाद जेल से रिहा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Independent
ईरान ने ऑस्कर विजेता अभिनेत्री तरानेह अलीदोस्ती को 18 दिनों के बाद जेल से रिहा कर दिया है। अलीदोस्ती को सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कार्रवाई की आलोचना करने के लिए जेल भेजा गया था। असगर फरहादी की ऑस्कर विजेता 2016 की फिल्म, "द सेल्समैन" की 38 वर्षीय स्टार तारानेह अलीदोस्ती को जमानत पर रिहा किया गया। उसकी मां, नादेरे हकीमेलाही ने पहले कहा था कि उसे रिहा कर दिया जाएगा।
