ईरान जब्त किए इजरायली जहाज से 2 पाकिस्तानियों को रिहा करेगा, सभी सदस्य सुरक्षित
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ईरान ने उसकी सेना द्वारा जब्त किए गए जहाज 'MSC एरीज' के 2 पाकिस्तानी चालक दल सदस्यों को रिहा करने का फैसला लिया है। पाकिस्तानी अखबारों ने दावा किया है कि ये दोनों जल्द ही देश लौट सकते हैं। दूसरी ओर, जहाज का संचालन करने वाली कंपनी ने जानकारी दी है कि जहाज पर मौजूद चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और उनकी रिहाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।