ईरानी फिल्म निर्देशक दारिश मेहरुजी और उनकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ईरानी फिल्म निर्देशक दारिश मेहरुजी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर के दोनों को मौत के घाट उतार दिया। 14 अक्टूबर को दोनों अपने घर में मृत पाए गए। समाचार एजेंसी IRNA ने इस हत्या की खबर साझा की है। यह खबर सामने आने के बाद से अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत के लोग हैरान हैं। बता दें, मेहरुजी 'द काऊ' जैसी प्रतिष्ठित फिल्म का निर्देशन कर चुके थे।`