इजराइल के पास हैं एटमी हथियार, पूर्व पीएम एहुद बराक ने स्वीकारा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Times of Israel
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक ने स्वीकार किया है कि उनके देश के पास परमाणु हथियार हैं। ये पहली बार है, जब इजराइल के किसी बड़े नेता ने देश के पास न्यूक्लियर वेपन होने की बात मानी है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "अगर इजराइल में तानाशाही आती है तो इसका असर अरब वर्ल्ड और इजराइल के एटमी हथियारों पर भी पड़ेगा"। हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।
