इजरायल पर अब लेबनान और सीरिया से हमला, 3 तरफ से युद्ध का खतरा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इजरायल-फिलिस्तीन की जंग के बीच अब लेबनान और सीरिया ने भी यहूदी देश पर हमले शुरू कर दिए हैं। इस जंग में अब तक इजरायल के 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इस आतंकी हमले में 2,800 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल हमास के बर्बर आतंकी हमले के बाद उसे जबरदस्त जवाब दे रहा है। इजरायल ने बमबारी कर गाजा निवासियों के बचने का एकमात्र रास्ता भी बंद कर दिया है।