गोद में नवजात बेटी होने पर इजराइली महिला सांसद को स्पीकर ने भाषण से रोका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Wionews
इजराइल की संसद में नेशनल यूनिटी पार्टी की महिला सांसद शेरेन हेस्कल को भाषण देने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि उनकी गोद में नवजात बेटी थी। यह घटना मंगलवार की है। डिप्टी स्पीकर यूरिल बूसो के मुताबिक संसद के पोडियम पर सिर्फ सांसद ही खड़ा हो सकता है, उसके साथ कोई और नहीं होना चाहिए। इसी नियम के चलते शेरेन अपनी बात संसद के सामने नहीं रख पाईं।
