इजरायल के 95 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाए हमास के खिलाफ हथियार, सैनिकों में भर रहे जोश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच इजरायली लड़ाका समूह लेही के 95 वर्षीय पूर्व सैनिक को जवानों में जोश भरने के लिए बुलाया गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एज्रा याचिन (95) युद्ध के बीच इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) को अरबों की क्रूर दास्तां सुनाकर उनमें जोश भरेंगे और उनको प्रेरित करेंगे। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल है, जिसमें वह अपनी वर्दी पहने हुए और हथियार उठाए नजर आ रहे हैं।