जगन रेड्डी की पार्टी के विधायक ने मतदान केंद्र पर मतदाता को थप्पड़ मारा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इस बीच यहां मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की पार्टी के एक विधायक और मतदाता के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। घटना गुंटूर जिले के एक मतदान केंद्र पर घटी है। यहां तेनाली से YSR कांग्रेस के विधायक ए शिवकुमार मतदान केंद्र पर एक मतदाता के पास पहुंचते हैं और उसे थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद मतदाता भी पलटकर विधायक को थप्पड़ मारता है।