RRR टीम को सीएम जगनमोहन रेड्डी ने दी बधाई, अदनान सामी ने बताया "रीजनल दिमाग वाला मेंढक"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
"नाटू नाटू" को ऑस्कर मिलने पर आंध्र प्रदेश सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट किया, "तेलुगू का झंडा ऊंचा लहरा रहा है। मुझे तेलुगू गाने पर गर्व है।" इस पर सिंगर अदनान सामी ने कहा, "एक तालाब में रीजनल दिमाग वाला मेंढक जो समुद्र के बारे में नहीं सोच सकता। रीजनल बंटवारा पैदा करने के लिए शर्म आनी चाहिए और राष्ट्रीय गौरव का प्रचार करने में असमर्थ होने पर भी।"
