के कविता ने शरथ रेड्डी को AAP को 25 करोड़ देने के लिए मजबूर किया- CBI
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली शराब नीति घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़े खुलासे किए हैं। CBI ने कोर्ट में कहा कि कविता ने अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरथ चंद्र रेड्डी को आम आदमी पार्टी (AAP) को 25 करोड़ रुपये देने के लिए मजबूर किया था। कथित तौर पर ऐसा ने करने पर कविता ने रेड्डी को नुकसान होने की धमकी दी थी।