x

कमला हैरिस ने दिया पहला चुनावी भाषण, माता-पिता को किया याद, 'मोमाला' को बताया बेहद खास

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से अमेरिका के उप-राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। पहले चुनावी भाषण में उन्होंने माता-पिता, जैमेका और भारतीय अप्रवासियों को लेकर चर्चा की। बकौल कमला, मैंने करियर में कई खिताब जीते, लेकिन उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होना महान है। 'मोमाला' मेरे लिए हमेशा मायने रखता है। कमला पति डगलस एलहॉफ को मोमाला पुकारती हैं। हैरिस ने भाषण में अपने माता-पिता की मुलाकात का जिक्र किया।