फिर विवादों में कान्ये वेस्ट, अब हिटलर और नाजियों की तारीफ की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: vanity fair
एलेक्स जोन्स के साथ लाइव स्ट्रीम के दौरान कान्ये वेस्ट ने कहा, 'हमें नाज़ियों को बदनाम करना बंद करना होगा'। कान्ये ने कहा, 'किसी प्वाइंट पर हिटलर सही था। हिटलर ने राजमार्गों का आविष्कार किया। उस माइक्रोफोन का आविष्कार किया जिसे मैंने एक संगीतकार के रूप में इस्तेमाल किया था'। कान्ये ने आगे कहा, 'हर इंसान के पास कुछ मूल्य है, विशेष रूप से हिटलर में, मुझे हिटलर पसंद है'।
