कर्नाटक के मंत्री ने महिला को जड़ा थप्पड़, मुख्यमंत्री ने सफाई मांगी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
कर्नाटक सरकार में मंत्री वी सोमन्ना एक महिला को थप्पड़ मारकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस ने जहां मंत्री को पद से हटाने की मांग की है, वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्ममई ने उनसे सफाई मांगी है। शनिवार शाम की बताई जा रही यह घटना चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज वितरित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया।