केसीआर की बेटी ने बीजेपी सांसद को दी धमकी, कहा- बीच चौराहे पर चप्पल से मारूंगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: msn
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस विधायक के. कविता ने बीजेपी भाजपा सांसद अरविंद पर अपमानजनक बयान दिया। कविता ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने उनके खिलाफ निजी तौर पर टिप्पणी करना जारी रखा तो वह उन्हें चप्पल से मारेंगी। कविता ने कहा कि, अरविंद गंदगी की तरह हैं। हम उन पर पत्थर बिलकुल नहीं फेंकते। वह निहायती छिछोरे किस्म के व्यक्ति हैं।
