2 महिलाओं के सबरीमाला में प्रवेश पर केरल में घमासान जारी, राज्यव्यापी बंद का ऐलान
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
बुधवार को केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में 2 महिलाओं के प्रवेश के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज 12 घंटे राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया है.गुरुवार सुबह कोझिकोड में BJP और UDF के कार्यकर्ताओं ने कई जगह वाहनों को रोका और टायर जलाए.वहीं KSRTC ने सारी बसों को रद्द कर दिया है.खबर के मुताबिक, झड़प में घायल हुए सबरीमाला कर्म समिति के एक सदस्य की मौत भी हो गई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं सबरीमाला कर्म समिति की नेता ने केरल के CM से इस्तीफे की मांग की है.
