किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक में खर्च होंगे 1,021 करोड़ रुपये से अधिक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ब्रिटिश सरकार किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक की पूरी लागत वहन करेगी, जिसका अनुमान 1,021.5 करोड़ रुपये से अधिक है, जो 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक की लागत का दोगुना है। समारोह 6 मई को लंदन के समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे) शुरू होगा। इस कार्यक्रम में 2,200 मेहमान शामिल होंगे, महारानी एलिजाबेथ के राज्याभिषेक में 8,000 मेहमानों की तुलना में काफी कम।
