व्लादिमीर पुतिन के एजेंट्स ने किया था लिज ट्रस का फोन हैक- रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस जब देश की विदेश मंत्री थीं, तब उनका पर्सनल फोन हैक किया गया था। फोन हैकिंग का आरोप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए काम करने वाले एजेंट्स पर लगा है। बताया जा रहा है कि इन एजेंट्स ने निजी संदेशों के साथ-साथ ट्रस की अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ चल रही 'गुप्त बातचीत' को भी हैक किया था। हालांकि, ब्रिटेन सरकार की तरफ से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।