मदनी बोले- मोदी और भागवत जितना यह देश हमारा भी, हमें सनातन से परेशानी नहीं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: abp live
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के चीफ महमूद मदनी दिल्ली में जमीयत के 34वें अधिवेशन में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा भाजपा और आरएसएस से धार्मिक नहीं, बल्कि वैचारिक मतभेद है। मदनी ने कहा, 'भारत हमारा देश है, जितना ये देश मोदी और भागवत का है। उतना ही मदनी का भी है। हमें सनातन धर्म से कोई शिकायत नहीं है, आपको भी इस्लाम से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।'
