महुआ मोइत्रा और विपक्षी सांसदों ने किया आचार समिति की बैठक से वॉकआउट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा आज संसदीय आचार समिति के सामने पेश हुई थीं। अब उनसे पूछताछ के दौरान बैठक में हंगामा हो गया है, जिसके बाद महुआ और समिति में शामिल विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया है। खबर है कि हंगामे और निजी सवाल पूछने को लेकर ये विवाद हुआ है। बता दें कि महुआ से 11 बजे से पूछताछ चल रही थी।