राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सबसे अधिक 677 करोड़ रुपये का माल जब्त
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी है। देशभर में सघन तलाशी और जांच अभियान में बड़ी मात्रा में नकदी और शराब सहित अन्य सामान बरामद किया जा रहा है। सबसे अधिक जब्ती की कार्रवाई राजस्थान में की गई है। आतंक रोधी शाखा (ATS) के महानिरीक्षक अंशुमन भोमिया ने न्यूजबाइट्स को बताया कि 21 अप्रैल तक राज्य में 677 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और शराब सहित अन्य माल जब्त किया गया, जो देश में सर्वाधिक है।