ममता बनर्जी का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- राम नवमी पर दंगा करने की साजिश
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो राम नवमी के मौके पर राज्य में दंगा करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा, "वे आज दंगा करेंगे। आज दंगे की संभावना है। वे दंगे करके और वोट लूट कर (चुनाव) जीतेंगे। दंगा उनकी (मोदी सरकार) एकमात्र गारंटी है। मुझे नहीं लगता कि मोदी किसी के लिए कुछ करेंगे। ये जुमलेबाज सरकार है। मैं किसी धमकी से नहीं डरती।"