मनोज मुंतशिर ने किया लखनऊ का नाम बदलने का समर्थन, कहा- "सनातन काटे से कटता नहीं, बांटे से बंटता नहीं"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Patrika
वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 'काशी शब्दोत्सव' के दौरान गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने लखनऊ का नाम बदलने का समर्थन करते हुए कहा, "आताताइयों-लुटेरों ने अपने झंडे गाड़ रखे थे। वो झंडे अब उखड़ने चाहिए। इसमें क्या गलत बात है। अगर शास्त्रों में लिखित हमारे शहरों का नाम इतिहास में बदला गया। तो अब भी बदले जाएं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि, "लखनऊ और गाजीपुर के नाम भी बदलने चाहिए।"
