जेम्स मारेप फिर बने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The peninsula qatar
पापुआ न्यू गिनी की संसद ने देश में चुनाव के बाद जेम्स मारेप को फिर से प्रधानमंत्री नामित किया। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प के अनुसार, चुनाव के बाद संसद की पहली बैठक में मारेप को अगली गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए निर्विरोध नामित किया गया। संसद की 118 सीट में से मंगलवार तक केवल 104 सीट का ही चुनाव परिणाम घोषित हो पाया। शेष सीट पर मतगणना जारी है।
