बढ़ती हेट क्राइम की घटनाओं के चलते कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने जारी की एडवाइजारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
कनाडा में नफरती अपराधों, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों की घटनाओं में तेज वृद्धि हुई। ऐसे में कनाडा में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी की गई एडवाइजारी में कहा गया है कि कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों व छात्रों के अलावा जो कनाडा की यात्रा करने जा रहे हैं, वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें। इसके अलावा भारतीय नागरिकों से madad.gov.in पर पंजीकरण कराने को भी कहा गया है।
