मोदी बोले- कांग्रेस राम को नहीं मानती, लेकिन मुझे रावण के नाम से ये गाली अवश्य देते हैं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान का जवाब देते हुए कहा, 'कांग्रेस राम को नहीं मानती, लेकिन ये लोग मुझे रावण के नाम से गाली देते हैं। कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। कोई बोला कि अगर मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मार डालूंगा। कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है, कोई कॉकरोच कहता है।'
