x

नतासा पिर्स मूसर चुनी गईं स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: apa

वकील, पत्रकार एवम् उदारवादी नेता नतासा पर्क मूसर यूरोपीय देश स्लोवानिया की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गईं। रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए 'रन-ऑफ' में उन्होंने देश के पूर्व विदेश मंत्री एंजे लोगर को हराया। मूसर को 54% वोट मिले जबकि लोगर को 45% वोट मिले। जीतने के बाद मूसर ने कहा कि उनका पहला काम स्लोवानिया में दक्षिणपंथियों और वामपंथियों के बीच मौजूद गहरी खाई को पाटना होगा।