अब कंप्यूटर बाबा पर घर में तलवार लेकर घुसने और हत्या की धमकी का केस दर्ज
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मध्य प्रदेश के विवादित कंप्यूटर बाबा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। एरोड्रम टीआई राहुल शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'अंबिकापुर एक्सटेंशन निवासी राजेश खत्री ने उनसे शिकायत की थी कि बाबा उनके घर में तलवार लेकर घुसे थे और हत्या की धमकी दी थी'। शिकायतकर्ता ने बताया, 'बाबा ने जमीन को कब्जाकर आश्रम बना लिया है। इसकी आड़ में बाबा और उसके चेले अनैतिक गतिविधियां करते हैं'।