अब वीडियो जारी कर अमृतपाल बोला- कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: NDTV
अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सका। मेरी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में है। यह मसला सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का नहीं, सिख कौम पर हमले का है। अगर हमें पंजाब के मसले हल करवाने हैं तो 13 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर 'सरबत खालसा' बुलाया जाए। जिसमें देश-विदेश से पूरी सिख कौम हिस्सा ले।
