अग्निवीरों को पेंशन न मिलने के नियम पर आपत्ति जताते हुए वरुण गांधी ने पेंशन छोड़ने की पेशकश की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
वरुण गांधी ने अग्निवीरों को पेंशन न मिलने के नियम पर आपत्ति जताते हुए अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों है? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद पेंशन छोड़कर यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?'