पहले दिन सीजेआई यू.यू. ललित ने 592 मामलों पर की सुनवाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news18
सोमवार का दिन जस्टिस यू.यू. ललित के कार्यकाल का बतौर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहला दिन था। सोमवार को सीजेआई ललित ने रिकॉर्ड 592 नए मामलों पर सुनवाई की। इस दौरान सूचीबद्ध 900 मामलों में से 592 पर सुनवाई बीते एक साल में अलग-अलग समय पर दर्ज होने के बाद पहली बार हुई। इनमें कई मामले पीआईएल थे जो राफेल सौदे व हिजाब पर प्रतिबंध आदि से जुड़े थे।
