पद्म पुरस्कार 2023 का ऐलान, मुलायम सिंह यादव और दिलीप महलानाबीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नागरिक सम्मानों का ऐलान कर दिया गया है। इस साल 106 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत), जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा, दिलीप महलानाबीस (मरणोपरांत), श्रीनिवास वर्धन और मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) को पद्मविभूषण से नवाजा गया है। पद्मभूषण से सम्मानित होने वालों में एसएस भैरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, सुधा मूर्ति समेत नौ लोग शामिल हैं।